Menu
blogid : 3672 postid : 298

आदेश समझ लो !

लोकतंत्र
लोकतंत्र
  • 44 Posts
  • 644 Comments

सुनो थोड़ी मेरे मन की भी
ओ सरकार मेरे …
भटक रहे हैं हम कबसे
गुहार लिए ।

 

थोड़ी हमारी जरूरत है
फिर भी इतनी तकलीफ !
बड़ा बहुत प्रताप तुम्हारा
तुम सरकार बड़े ।

 

हमको थोड़ी रोटी दे दो
मेहनत हम कर लेंगे
थोड़ा हमको पानी दे दो
हम खुद भर लेंगे ।

 

एक छत की कमाई दे दो
हम जी लेंगे
बिटिया का स्कूल दे दो
बच्चे पढ़ लेंगे ।

 

बिजली दे दो
सड़क दे दो
बदले में हम खट लेंगे
जीवन से भी लड़ लेंगे ।

 

तुम्हारे दफ्तर का
भ्रष्टाचार न अच्छा
गांधी बाबा का
अपमान न अच्छा ।

 

भगत सुभाष
का मान रख लो
भारत का अभिमान
रख लो ।

 

हम न जानें
राजनीति को
पर हम जानें
यह देश हमारा ।

 

राम लला का
कृष्ण और गौतम का
अल्लाह के प्यारों का
नानक का – ईसा के दुलारों का ।

 

अबकी हमरी बात रख लो
हुई देर अब
बात बढ़ी अब
विश्वास को रख लो ।

 

सीधे हैं हम
चुप रहते हैं
मानी हैं
सब कुछ सहते हैं ।

 

पर भारत तो भारत है
देखो यह इक ताकत है
जो उठती जाती है
अब बदलाव चाहती है ।

 

इसको आजमाने का
लाभ नहीं –
शीश यहाँ झुक जाते हैं
या फिर कट जाते हैं … !

 

इस जन मंदिर की
बात रख लो –
समझ गए हो तो,
आदेश समझ लो !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to AnonymousCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh