Menu
blogid : 3672 postid : 294

तू क्यों अकेली ?

लोकतंत्र
लोकतंत्र
  • 44 Posts
  • 644 Comments

एक बार एक चिड़िया से
पूछा आकाश ने –
“क्या तुम खो गई हो ?
क्यों अपनों से दूर अकेली – चुपचाप उड़ती फिरती हो ?”

 

चिड़िया बोली –
“अरे आकाश !
वे सब जो अधिक सोचते हैं, स्वर्ग बनाने के स्वप्न देखते हैं …
उनकी यही नियति है ।”

 

यह सुन मर्माहत हो
एक बादल का टुकड़ा
नज़दीक आया
थोड़ा अपनापन दिखलाया ।

 

बादल बोला –
“चलो, मैं तुम्हारे संग चलूँगा,
जहाँ कहोगी,
मैं बरसूंगा ”

 

चिड़िया खेत-खेत
पानी ले पहुँची
फसलों को जीवन दे चहकी
खुश थी, वह मन की न्यारी … ।

 

फिर वह
धीरे से नीचे उतरी…
पर हाय, जाल बिछा था !
बादल भी बरसा ही था ।

 

गीले पंख
और भारी जाल – चिड़िया उड़ न सकी !
पर धरती चुप थी,
वह न बोली – तू क्यों अकेली ?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to RajniThakurCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh