Menu
blogid : 3672 postid : 192

ओ सपनों के सौदागर …

लोकतंत्र
लोकतंत्र
  • 44 Posts
  • 644 Comments

ओ सपनों के सौदागर तू दूर देश से आ जा,
मेरी अकेली रातों को कुछ स्वप्न बीज दे जा |

 

जब गहराए धरा पर काला अमिट अँधेरा
तब रोपा जाये निशा भूमि में स्वप्न बीज मेरा |

 

स्वप्नों के नन्हे पौधे निकलें चांदनी के पोषे ,
और झूम हवा में फिर उनमें तारासम कलियाँ नन्हीं फूटें |

 

हों अनगिन व्यापार फिर उन स्वप्न वृक्षों की छांवों में ,
टूटें मन, दुःखी तन और टीस उठे फिर घावों में |

 

कभी उदास फिर हास उलास अरु आश निराश का हो फेरा,
तो कभी चमकीली आँखें ले चिड़ियाँ आ डालें डेरा |

 

पर सजल हों न आँखें मेरी जब उठे नींद का डोला ,
ओ सपनों के सौदागर, लगा तू, ऐसे सपनों का मेला |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to Piyush Pant, HaldwaniCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh