Menu
blogid : 3672 postid : 156

गुनगुना पड़ा मन …

लोकतंत्र
लोकतंत्र
  • 44 Posts
  • 644 Comments

फिर खिल उठे फूल,
और मुस्कुरा दी धूप,
जानते हो कैसे ?
कोइ हँस पड़ा हो जैसे !

 

रुक गयी हैं सिसकियाँ,
और सूख गए आँसू,
सोचो जरा फिर से –
बादल बरस चुके हों जैसे !

 

खुले हुए नयन –
झपक गए हों जैसे,
बादल घिर गए हैं ऐसे,
सूरज छुप गया है ऐसे |

 

फिर बह चली यह नौका,
लो उठी फिर तरंगें,
पग बढ़ चले हों जैसे,
मन खिल उठा हो जैसे |

 

आ पडी हैं कुछ बूँदें –
सूखी हुई धरा पर
सुन कर नए गीत ,
गुनगुना पड़ा मन ऐसे !

 

छू गयी उंगलियाँ जब
थिरक उठे कदम यूं
पंछी  उड़ चले हों जैसे
उपवन झूम उठा हो जैसे …!

Tags:               

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to वाहिद काशीवासीCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh